अल्मोड़ा, सितम्बर 21 -- रानीखेत। पीजी कालेज में वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागियों ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हुआ है। प्रतियोगिता में हर्षित खेड़ा ने प्रथम, रश्मि ने द्वितीय और नेहा जोशी ने तृतीय स्थान पाया। संचालन डॉ. महिराज मेहरा ने किया। निर्णायक डॉ. दीपा पांडे, डॉ. बृजेश कुमार जोशी और डॉ. सत्यामित्र सिंह रहे। प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे, डॉ. बीबी भट्ट, डॉ नीमा बोरा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...