बिजनौर, अक्टूबर 7 -- कादराबाद। वन्यप्राणी सप्ताह के तहत वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सोमवार को कालागढ़ स्थित कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा तर्क-वितर्क प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया। आयोजकों द्वारा प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। दूसरी ओर वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज के सीमावर्ती गांव रामजीवाला में स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकालकर लोगों से वन्य प्रणियों की सुरक्षा का आवाहन किया। रैली के बाद संविलियन विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल...