महाराजगंज, जून 6 -- नौतनवा। नौतनवा तहसील परिसर में वादकारी कक्ष के निर्माण को लेकर धन अवमुक्त हो जाने के बावजूद रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने काम न कराने का आरोप लगाया है। अध्यक्ष विभूति प्रसाद यादव एवं सचिव समसुद्दीन खान ने एसडीएम पत्र सौंप कर न्याय कार्य से तब तक विरत रहने का फैसला लिया है, जब तक वादकारी कक्ष का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता। बार एसोसिएशन का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा वादकारी कक्ष का टीन शेड उजाड़ दिया गया है और निर्माण कार्य रोक दिया है। इसकी वजह से अधिवक्ता एवं वादकारी इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। कहा कि यदि बुधवार से निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हुई तो तहसील के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...