आगरा, जुलाई 18 -- राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के सफल आयोजन के लिए न्यायिक अधिकारियों की बैठक की गई। जिसमें अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने कहा वादकारियों को मध्यस्थता के लिए प्रेरित करें, जिससे अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के माध्यम से हो सके। राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान में अधिकाधिक उपयुक्त वादों एवं मामलों को संदर्भित जरूर करें। बैठक में न्यायिक अधिकारीगण लाल बहादुर गौड़, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, अचल प्रताप सिंह, मोहम्मद साबिर अली आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...