रामपुर, जनवरी 24 -- शुक्रवार की शाम समारोह के बीच बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हो गया। जनपद न्यायाधीश भानुदेव शर्मा ने पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराने के बाद कहा कि अधिवक्तागण वादकारियों को ईमानदारी से न्याय दिलाएं। बार सभागार में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शुक्रवार की शाम शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, महासचिव उस्मान खां समेत सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि बार और बेंच न्याय रथ के दो पहिए हैं। अधिवक्तागण वादकारियों के हित को सर्वाेपरि रखते हुए उन्हें सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने में अपनी भूमिका अदा करें। कम से कम न्यायिक कार्...