गढ़वा, दिसम्बर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीसी दिनेश यादव की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई, गढ़वा की ओर से संचालित मिशन वात्सल्य योजना से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीसी ने मिशन वात्सल्य के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। बच्चों के संरक्षण एवं कल्याण से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता, तत्परता और समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया ताकि जिले का प्रत्येक बच्चा सुरक्षित, शिक्षित व सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा कि वात्सल्य योजना के तहत बच्चों को भौतिक जांच के बाद ही लाभान्वित करें। बैठक के दौरान डीसी को अवगत कराया गया कि जिले में अभी मिशन वात्सल्य योजना के तहत 59 बच्चों को स्पॉन्सरशिप मिला है। उसके तहत उन्हें प्रत्येक माह चार हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्...