हाजीपुर, अगस्त 26 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र विश्व बंधुत्व दिवस पर सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजपूत नगर सेवा केंद्र हाजीपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः में वात्सल्यमयी प्रशासिका प्रकाशमणी दादी की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सेवा केंद्र की संचालिका बी.के अंजली तथा सहायक संचालिका बी.के आरती सांध्य में आययोजित कार्यक्रम में साधक भाई बहनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बी. के आरती ने कहा कि दादी प्रकाशमणि अपने संपूर्ण जीवन में कभी झूठ नहीं बोली। वे सर्वप्रिय और प्रभु प्रिय बनकर सेवा की। एक कुशल प्रशासिका के साथ वात्सल्य भरे व्यक्तित्व के करण हर एक के दिल और दिमाग पर उनकी गहरी छाप रही। उनके इन्हीं गुणो के कारण 25 अगस्त को प्रतिवर्ष संस्था के सभी केन्द्रो पर विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में पुण्यतिथि मनाई जाती है।...