मोतिहारी, दिसम्बर 29 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में वातानुकूलित कमरे में अब मशरूम का उत्पादन शुरू होगा। पहली बार वातानुकूलित रूम में मशरूम उत्पादन की योजना लांच की गयी है। इस योजना के लागू होने से किसान गुणवत्तापूर्ण मशरूम का उत्पादन कर सकेंगे। इससे किसानों की कमाई बढ़ेगी। पांच यूनिट वातानुकूलित रूम में मशरूम उत्पादन की स्वीकृति: जिले में पांच यूनिट वातानुकूलित कमरे में मशरूम उत्पादन की स्वीकृति दी गयी है। जिला उद्यान विभाग के द्वारा इस योजना के तहत मशरूम उत्पादन शुरू करने के लिए किसानों को चयन कर वर्क ऑर्डर निर्गत कर दिया है। इसमें संग्रामपुर में दो यूनिट, मोतिहारी, कोटवा व तुरकौलिया प्रखंड में एक एक यूनिट वातानुकूलित कमरे में मशरूम उत्पादन के लिए चयन किया गया है। उत्पादन के लिए मिलेगा अनुदान: वातानुकूलित कमरे में मशरूम उत्...