देहरादून, जनवरी 23 -- गोपेश्वर। चमोली जिले के दूरस्थ और ऊंचाई वाले गांव 'वाण गांव' में शुक्रवार को वसंत पंचमी पर बर्फबारी शुरू हो गई है। विगत दिनों वाण गांव के लोगों द्वारा बारिश को लेकर लाटू देवता से मन्नत मांगी गई थी बारिश के लिए देवी-देवताओं के समक्ष उच्याणा कर एक सप्ताह का समय मांगा गया था। ग्रामीणों का कहना है कि अभी छह दिन ही बीते हैं कि वाण गांव में बर्फबारी शुरू हो गई। यह लाटू देवता की कृपा और गांव वालों की अटूट आस्था का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...