पलामू, जनवरी 10 -- मेदिनीनगर। शहर के विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन के वरिष्ठ शिक्षक रामप्रवेश पंडित के पुस्तक वाणी वंदना को इंटरनेशनल बुक अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल परिवार में खुशी की लहर है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल की ओर से उन्हें विशेष रूप शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष बलिराम शर्मा ने कहा कि यह सम्मान केवल पंडित जी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे स्कूल के लिए गर्व की बात है। स्कूल के सचिव सत्येंद्र कुमार, प्राचार्य मनोहर पांडेय, शैक्षिक निदेशक शंकर दयाल तथा विद्यालय प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। राम प्रवेश पंडित को यह सम्मान वाणी वंदना में लिखी गई 121 कविताओं के लिए दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...