महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय महाराजगंज में वाणिज्य में करियर की संभावनाएं विषय पर परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता करियर परामर्शदाता पूर्णेन्दु शुक्ल ने छात्रों को वाणिज्य विषय से जुड़ी संभावनाओं, रोजगार के अवसरों तथा भविष्य की दिशा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राय ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को केवल अंक प्राप्त करने पर नहीं, बल्कि अपने जीवन के उद्देश्य को समझने पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य आत्मविकास और समाज में सार्थक भूमिका निभाने की क्षमता का विकास है। पूर्णेन्दु शुक्ल ने अपने वक्तव्य में कहा कि वाणिज्य केवल लेखा या बैंकिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें असीम संभावनाएं निहित हैं...