पटना, अगस्त 27 -- वाणिज्य महाविद्यालय का जल्द ही अपना भवन होगा। इसकी तैयारी में विवि प्रशासन जुट गया है। विवि प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो दरभंगा हाउस का नया भवन तैयार किया जा रहा है। दरभंगा हाउस नये भवन में शिफ्ट हो जाएगा। इसके बाद वाणिज्य महाविद्यालय को दरभंगा हाउस में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके बाद वाणिज्य महाविद्यालय के पास बड़ा परिसर हो जाएगा। इससे नामांकन भी बढ़ेगा और कक्षाएं के लिए जगह की कमी नहीं होगी। विवि प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो नये सत्र से वाणिज्य महाविद्यालय को नया भवन मिल जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...