दुमका, दिसम्बर 20 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि।वाणिज्य कर विभाग की अन्वेषण टीम ने शुक्रवार को हंसडीहा में कोमल ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने कोमल ट्रेडर्स के गोडाउन के स्टॉक को देखा। वहीं पर्चेज और सेल स्लिप से मिलान किया। टीम दो वाहनों से सुबह ही प्रतिष्ठान में पहुंची थी, देर शाम तक निरीक्षण जारी रहा। बताया जा रहा है कि इस दौरान टीम को स्टॉक, पर्चेज और सेल के मिलान के दौरान कई खामियां नजर आई। हालांकि जांच जारी रहने की वजह से संबंधित प्रतिष्ठान में क्या क्या पाया गया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इधर सूत्रों के अनुसार जांच के क्रम में स्टॉक में अंतर पाया गया है। इधर वाणिज्य कर विभाग के छापेमारी की सूचना क्षेत्र में फैलते ही हंसडीहा और सरैयाहाट के ज्यादातर बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का शटर गिर गया। जांच के ड...