मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुशहरी प्रखंड स्थित मनिका मन के सौंदर्यीकरण में जल्द ही नया आयाम जुड़ जाएगा। सौंदर्यीकरण के दौरान यहां पर्यटकीय संरचनाओं को विकसित किया जा रहा है। अब इसे वाटर स्पोर्ट्स के बड़े केंद्र के तौर पर विकसित करने की भी तैयारी है। यह निर्णय इस मन के बड़े भूभाग में फैले होने और बड़े पैमाने पर जलग्रहण की क्षमता को देखते हुए लिया गया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने बताया कि पहले यहां केवल तीन एकड़ क्षेत्रफल में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जा रहा था। 4.76 करोड़ की लागत से इसे पर्यटन केन्द्र बनाया जा रहा है। इसमें चिल्ड्रेन पार्क के अलावा मुख्य तौर पर नौकायन सुविधा, सिटिंग ओवल के अलावा कई अन्य संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इस बीच इस नदी के जलग्रहण क्षे...