टिहरी, अक्टूबर 4 -- भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान (आईआईएसएम) के टिहरी झील में आयोजिन वाटर स्कीईंग प्रशिक्षण का दीक्षांत समारोह के साथ समापन हुआ। प्रशिक्षण ले रहे 25 प्रशिक्षुओं को इस मौके पर पुरस्कार व प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। टिहरी झील में द्वितीय वाटर स्कीइंग कोर्स का दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए इसे भविष्य के बेहतर बताया। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण की सफलता व पूर्णता को लेकर भी चर्चा व मंथन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य आईआईएसएम कर्नल आईएस थापा ने की। उन्होंने सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। कर्नल थापा ने प्रशिक्षुओं के अनुशासन, उत्साह और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें द...