मधुबनी, जुलाई 11 -- मधुबनी, निज संवाददाता। मधुबनी प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों में जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है, जिससे चापाकलों की हालत काफी खराब हो गई है। इस प्रमंडल में हरलाखी, बिस्फी, खजौली, कलुआही, रहिका, पंडौल, राजनगर, बेनीपट्टी, जयनगर, मधवापुर और बसोपट्टी प्रखंडों में पानी की सतह एक माह में 18 से 21 फीट से भी नीचे पहुंच चुकी है। खासकर रहिका में 21 फीट छह इंच, पंडौल में जलस्तर 21 फीट दर्ज किया गया है। राजनगर में 20 फीट 6 इंच नीचे चला गया है। 17 मई को जलस्तर औसतन 18 फीट मापा गया और जुलाई की शुरूआत में यह औसतन फीट मापा गया है। वहीं पूरे प्रमंडल में 25,106 चापाकल हैं, जिनमें करीब 24266 चापाकल चालू होने का दावा विभाग कर रहा है। वहीं एक हजार चापाकल खराब हालत में हैं। हालांकि खराब हालत में इससे अधिक चापाकल है। शहर में तो 60 प्रतिशत चापाकल...