पीलीभीत, जून 12 -- बिलसंडा, संवाददाता। झुलसा देने वाली गर्मी में सुकून के लिये वाटर पार्क में नहाने गए बिलसंडा के नवयुवक शाहिद की डूबने से कथित मौत के बाद लोग चितिंत दिखे। बिलसंडा के तमाम लोग गर्मियों में अक्सर खुटार और पुवायां समेत कई जगह वाटर पार्क में मौजमस्ती और सुकून के लिये जाते हैं। पहली बार ऐसी घटना के बाद लोगों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं। वाटर पार्क में मौज करने वाले अधिकांश लोग युवा वर्ग से ही होते हैं। लोगों का कहना है कि वाटर पार्क संचालकों को सुरक्षा के लिये लाईफ जैकेट व बाकी पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत है। वाटर पार्क संचालन से पहले सुरक्षा मानकों और कड़ा करने की मांग उठ खड़ी हुई है। मृतक शाहिद के परिजन घटना पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि इस सबके बीच गर्मियों की सीजन में वाटर पार्कों की सुरक्षा तंत्र क...