मेरठ, जनवरी 26 -- बहसूमा। एनएच-119 बहसूमा बाईपास झुनझुनी रोड पर जेएसएस पब्लिक स्कूल पर रविवार को चार गांव राजूपुर, फतेहपुर हंसापुर, मोड़कला एवं मोहम्मदपुर शकिस्त की कृषि भूमि का सर्किल रेट से कम मुआवजा मिलने के कारण किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि इन चारों ग्रामों के मुआवजा संबंधित विवाद का निस्तारण करने के लिए आठ माह पहले डीएम ने एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एक कमेटी गठित की थी। इस कमेटी की रिपोर्ट ने स्पष्ट किया था कि यहां के किसानों को मार्किट रेट से बहुत कम मुआवजा दिया गया है। मुआवजा में बढ़ोत्तरी करते हुए 540 रुपये प्रति वर्ग मीटर अलग ब्याज भी लगा कर मिलना चाहिए। परंतु काफी माह बीतने के बाद भी यह रिपोर्ट लागू नहीं की गई। इस मौके पर कपिल चहल, विनोद चाहल, लोकेश सिरोही समसपुर, सुभाष कैप्टन, नरेंद्र सिंह च...