समस्तीपुर, जनवरी 16 -- सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के वाजिदपुर मेयारी गांव में एक व्यवसायी को मारपीट कर 37 हजार छीने जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में घायल व्यवसायी के लिखित बयान पर सरायरंजन थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बाजिदपुर मेयारी निवासी अजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह (50) ने कहा है कि शुक्रवार की दोपहर वे अपनी दवा दुकान से 37 हजार रुपए लेकर अपने बड़े बेटे की दवा दुकान पर जा रहे थे। इसी क्रम में मेयारी ब्रह्मस्थान के समीप कुछ लोग घात लगाकर बैठे थे। इनमें स्व. शिव कुमार सिंह के पुत्र अभिजीत कुमार सिंह एवं विश्वजीत कुमार सिंह तथा महेश कुमार सिंह के पुत्र राजा कुमार सिंह के अलावा तीन चार अज्ञात युवक मौजूद थे। इनमें अभिजीत कुमार सिंह ने पिस्तौल का भय दिखाकर उनके पास से 37 हजार रुपए छीनने का प्रयास क...