दरभंगा, दिसम्बर 26 -- बागमती नदी पार के मोहल्लों में शामिल वार्ड संख्या 23 के वाजिदपुर दलित बस्ती के लोग सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित जीवन जीने को मजबूर हैं। नगर निगम की स्थापना को दशकों बीत जाने के बाद भी यहां जलजमाव और जलनिकासी की समस्या अब भी बनी हुई है। इसका मुख्य कारण यह है कि यहां अब तक न तो पक्का नाला बना और न ही सड़क। पूरे मोहल्ले की जलनिकासी की वर्तमान व्यवस्था भी एक निजी जमीन के जरिए चल रही है। जिस दिन निजी जमीन वाले जलनिकासी की व्यवस्था को रोक देंगे, उस दिन से मोहल्ले का सारा पानी लोगों के घरों में ही जमा रहेगा। मोहल्ले के शिवनाथ पासवान, मुन्ना पासवान, सीता देवी, सीमा देवी आदि लोगों का कहना है कि आज भी हल्की सी बारिश होते ही उनके घरों में गंदा पानी घुसने लगता है। बरसात के दिनों में स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि मोहल्ले म...