सराईकेला, दिसम्बर 26 -- सरायकेला,खरसावां,राजनगर, संवाददाता । पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी 101वीं जयंती गुरुवार को याद किये गये। जिले के सरायकेला, खरसावां, राजनगर समेत अन्य जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके बताये मार्ग पर चल उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि केंद्र में पहली बार भाजपा की सरकार का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री वाजपेयी ने भारत के विकास के साथ सुशासन स्थापित किया और विश्व स्तर पर भारत को नई पहचान दिलाई। कहा, वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन के प्रति समर्पित रहा। वाजपेयी एक कुशल राजनेता होने के साथ-साथ संवेदनशील कवि और प्रखर विचारक भी थे। उनके विचार और आदर्श आज भी देशवासियों को राष्ट...