लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- लखीमपुर, संवाददाता। युवराजदत्त महाविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम तथा एमए, एमकॉम और एमएससी वनस्पति विज्ञान जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं को राहत देते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि 13 जुलाई तक बढ़ा दी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने बताया कि प्रवेश विवरणिका प्राप्त करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक कॉलेज से विवरणिका प्राप्त कर कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.ydpgcollege.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...