लखीमपुरखीरी, जनवरी 19 -- लखीमपुर, संवाददाता। युवराज दत्त महाविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान सचल दल ने छापामारी की। इस दौरान दो नकलची पकड़े गए हैं। यहां अब तक छह नकलची पकड़े गए हैं। महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो. सुभाष चंद्रा ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम व एमए अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शनशास्त्र व हिंदी की परीक्षा चल रही है। परीक्षा में कुल पंजीकृत 1610 परीक्षार्थियों में से 1583 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सचल दल की तलाशी के दौरान दो नकलची पकड़े गए। अब तक महाविद्यालय में छह नकलचियों को पकड़ा जा चुका है। आंतरिक सचल दल में प्रो. ज्योति पंत, डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. अमित सिंह, धर्म नारायण, मो. नज़ीफ व सत्येंद्र पाल सिंह शामिल हैं। प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने बताया कि विश्वव...