लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- शहर के युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कृत विभाग द्वारा शनिवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी दार्शनिक चिन्तन में आदि शंकराचार्य का योगदान विषय पर केंद्रित होगी, जिसमें देशभर से अनेक विद्वान एवं शोधार्थी शामिल होंगे। महाविद्यालय में इस तरह की राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, जिससे छात्रों और शोधार्थियों में खासा उत्साह है। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय दर्शन दिवस-2025 की स्मृति में किया जा रहा है और यह भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के तत्वावधान में सम्पन्न होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...