सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बने एशिया के सबसे लंबे एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर के ट्रायल के साथ पुराने दून हाइवे की तस्वीर भी बदली बदली नजर आ रही है। जी हां, अरसे से तेज रफ्तार वाहनों और शोरगुल से परेशान रहे मोहंड जंगल क्षेत्र में अब वन्यजीवों की स्वच्छंद चहलकदमी देखने को मिल रही है। मोहंड से आगे का पुराना दून हाइवे अब वन्यजीवों के लिए एक नए ठिकाने के रूप में उभर रहा है, जहां चीतल, सांभर समेत कई प्रजातियों के जानवर बेखौफ घूमते नजर आ रहे हैं। वन अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही ट्रैफिक बंद हुआ और शोरगुल थमा, वैसे ही पुराने बंद हाइवे पर वन्यजीवों का कब्जा हो चला है। शुरुआती दिनों में छोटे वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है, जबकि अब हाथी जैसे बड़े जानवर भी इस क्षेत्र का रुख कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव आश्च...