चम्पावत, दिसम्बर 21 -- चम्पावत। एसएसबी की पंचम वाहिनी की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वाइब्रेंट गांव चूका एवं वाइब्रेंट गांव सेलागाढ़ में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में आयोजित किए गए शिविर में चूका में 22 ग्रामीणों के 165 पशुओं का परीक्षण किया गया। जबकि सेलागाढ़ में 25 ग्रामीणों के 156 पशुओं के लिए निःशुल्क पशु चिकित्सा दवाइयाँ वितरित की गईं। इस दौरान ग्रामीणों को आर्थिक राहत मिली और उनके पशुधन के स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया। कमांडेंट ने कहा कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस प्रकार के शिविर ग्रामीण समाज के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे न केवल पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य, स्वच्...