उत्तरकाशी, जून 7 -- जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला कार्यालय के वीसी रूम में जनपद के सीमांत क्षेत्र वाइब्रेंट विलेज में आगामी अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे जनपद तथा सुदूर सीमांत गांवों में भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिनका उद्देश्य योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना व सीमांत क्षेत्रों में योग के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। डीएम ने योग प्रशिक्षकों की देखरेख में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किये जाने व योग विशेषज्ञों द्वारा योग के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य लाभ के बारे में जनजागरुकता बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पहल से सीमांत क्षेत्रों में ...