नई दिल्ली, अगस्त 6 -- दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की छठवीं पुण्यतिथि पर बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उन्हें याद किया और उनकी स्मृति में पौधारोपण किया। इस अवसर पर जंगपुरा स्थित सिल्वर ओक पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं। इस मौके पर सीएम गुप्ता ने उन्हें याद करते हुए कहा कि स्वराज मातृ प्रेम से ओतप्रोत थीं और जब मैं पहली बार एमसीडी की पार्षद बनीं, तो उन्होंने ही मेरा मार्गदर्शन किया था। गुप्ता ने बताया कि स्वराज ने मुझे आत्मविश्वास दिया, और संवाद व मर्यादा की राजनीति सिखाई।'मेरे जैसी साधारण कार्यकर्ता की उंगली उन्होंने थामी' कार्यक्रम के दौरान भाजपा की दिग्गज नेता को याद करते हुए रेखा गुप्ता ने क...