नई दिल्ली, अगस्त 26 -- दिव्या भारती बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक थीं। हालांकि फिल्ममेकर पहलाज निहलानी ने जब उनकी तस्वीरें देखीं तो रिजेक्टर दिया था। उन्होंने बताया कि दिव्या से पहली बार कैसे मुलाकात हुई और शोला और शबनम में उन्हें कैसे कास्ट किया। पहलाज ने दिव्या भारती के डेडिकेशन की तारीफ की। एक घटना बताई जब उन्होंने दिव्या की चोट की वजह से शूट कैंसल किया और वह सोते पहलाज निहलानी को जगाने आ गई थीं।हॉस्पिटल में अकेली थी दिव्या पहलाज निहलानी पिंकविला से बातचीत कर रहे थे। उनके निधन के वक्त को याद करते हुए वह बोले, 'वह उस वक्त एकदम अकेली थी, उस वक्त तक वहां कोई नहीं था। मैं जल्दी से हॉस्पिटल भागा।' पहलाज ने बताया कि दिव्या को स्ट्रेचर पर रखा गया था। उन्हें खबर मिलते ही वह हॉस्पिटल पहुंच गए थे। तब तक उनके परिवार को खबर नहीं मिली थी।न...