औरैया, दिसम्बर 21 -- औरैया, संवाददाता। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच जरूरतमंदों के लिए राहत का जरिया बनकर सामने आया है समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल औरैया द्वारा संचालित नि:शुल्क वस्त्र बैंक। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा सर्द ऋतु को ध्यान में रखते हुए अटल आश्रय गृह, औरैया में नेकी की दीवार नामक वस्त्र बैंक का शुभारंभ किया गया, जिससे खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले बेसहारा, वृद्ध महिलाओं और बच्चों को बड़ी राहत मिल रही है। संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने बताया कि कोहरे और गलन भरी ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे वृद्ध और असहाय लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। ऐसे में वस्त्र बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को ऊनी कपड़े उपलब्ध कराना मानव सेवा का महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए यह पहल लोगों के लि...