लखीमपुरखीरी, जून 15 -- शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में बिजली बिल की वसूली करने गई टीम के साथ एक उपभोक्ता ने अभद्रता की। टीम से गाली गलौज करते हुए वीडियो भी बनाया गया। अवर अभियंता विमल कुमार रावत ने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। छाउछ स्थित उपकेंद्र के अवर अभियंता विमल कुमार रावत ने बताया कि बिजली विभाग की एक टीम राजस्व वसूली और चेकिंग अभियान के तहत गई थी। टीम में अनूप कुमार वर्मा टीजी, शुभम शुक्ला टीजी 2, सुबराती अली, मुबारक अली, अभिषेक व मुकेश शामिल थे। टीम जब मोहल्ला शिव कॉलोनी जच्चा बच्चा के सामने गली में पहुंची और पंकज मिश्रा के मकान का दरवाजा खट खटाया। इतने में ही पंकज भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। जिसका विडियो भी बनाया है। इससे टीम बिना जांच पड़ताल के वापस लौट आई है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहर...