गाजीपुर, दिसम्बर 21 -- गाजीपुर। नगर क्षेत्र की शिवाजी बस्ती, दयानंद बस्ती और गुरूबाग बस्ती में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। दयानंद बस्ती का कार्यक्रम डीएवी मैदान में संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता जौनपुर विभाग के विभाग कार्यवाह डॉ. नितेश ने कहा कि भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम और सर्व धर्म समभाव की है। सनातन धर्म संपूर्ण मानवता और प्रत्येक जीव के कल्याण की भावना से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि जब हिंदू समाज संगठित, अनुशासित और समरस होगा, तभी भारत विश्व गुरु बन सकेगा। डॉ. नितेश ने जाति-पाति और ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त कर सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि संतुलित समाज ही राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जा सकता है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संघ सामाजिक समरसता, पर्यावरण स...