गाज़ियाबाद, दिसम्बर 27 -- - जीएमएस मैदान पर हुई शिव हरी प्रसाद टूर्नामेंट का आयोजन गाजियाबाद, संवाददाता। जीएमएस मैदान में शनिवार को शिव हरी प्रसाद टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच खेला गया। मैच वसुंधरा रेंजर्स और जीसीए के बीच हुआ जिसमें वसुंधरा रेंजर्स ने 86 रन से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर वसुंधरा रेंजर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। शौर्य ने 92, अयान ने 37 और देवांश ने 32 रन बनाए। विरोधी टीम से सुहान खान ने दो विकेट लिए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी जीसीए की टीम 33.4 ओवर में 167 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। हर्षित यादव ने 42 का योगदान दिया। वसुंधरा रेंजर्स से गेंदबाजी में अयान, देवांश, शौर्य और कुश ने दो-दो विकेट लिए। शौर्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...