गाज़ियाबाद, जनवरी 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर-15 में अग्रसेन चौक से परशुराम चौक तक स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करा दी गई है। इस कार्य के होने से स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की। स्ट्रीट लाइटें खराब होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वसुंधरा सेक्टर-15 में रहने वाले संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कोहरे और अंधेरे में आधी सर्दी बीत जाने के बाद अब नगर निगम ने स्ट्रीट लाइटों की सुध ली है। वसुंधरा सेक्टर-15 में अग्रसेन चौक से परशुराम चौक तक दोनों ओर लगी स्ट्रीट लाइटें पिछले करीब आठ माह से बंद पड़ी थीं, जिससे रात के समय पूरा मार्ग अंधेरे में डूबा रहता था। अंधेरे की वजह से महिलाओं को स्नैचिंग और छिनैती की घटनाओं का भी डर बना रहता था। लोगों ने कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई...