गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। वसुंधरा के एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने शुक्रवार को उत्पीड़न और धमकियों का आरोप लगाते हुए शिकायत की। महिला के अनुसार, पड़ोसी ने गाली-गलौज करने के साथ अवैध संबंध का झूठा आरोप लगाया और अपने साथियों के सामने अश्लील इशारे किए। रामगढ़ताल थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने लिखा है कि वह अपने दो बच्चों के साथ अकेले रहती है और पिछले कुछ महीनों से पड़ोसी बार-बार उसे परेशान कर रहा है। पड़ोसी ने न केवल गाली-गलौच की, बल्कि उसे बदनाम करने की कोशिश भी की। घटना के दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...