वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत आवास पर बाबा का तिलकोत्सव परंपरानुसार वसंत पंचमी पर 23 जनवरी को होगा। टेढ़ीनीम स्थित आवास पर पंचबदन प्रतिमा का शृंगार कर तिलक का लोकाचार पूरा किया जाएगा। इसी के साथ बाबा के सगुन से जुड़ी लोक परंपरा की शुरुआत होगी। उत्सव का क्रम अलग-अलग पड़ावों से होता रंगभरी एकादशी पर गौरा की विदाई के साथ पूर्ण होगा। महंत परिवार के प्रतिनिधि पं.वाचस्पति तिवारी ने बताया कि तिलकोत्सव के बाद महाशिवरात्रि के दो दिन पूर्व बाबा की प्रतिमा को काशीवासियों द्वारा सगुन की हल्दी लगाई जायेगी। सांस्कृतिक संध्या 'शिवांजलि' का आयोजन होगा। इसके संयोजक संजीवरत्न मिश्र ने बताया वसंत पंचमी पर शाम को तिलकोत्सव से पूर्व परिवार की वरिष्ठ प्रतिनिधि मोहिनीदेवी के सानिध्य में अंकशास्त्री वाचस्पति तिव...