नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, व. सं.। वसंत पंचमी पर शुक्रवार को दिल्ली के निजी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मयूर विहार फेस-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतबीर शर्मा ने बताया कि विद्या, ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा, उल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने सरस्वती वंदना, भजन, कविता पाठ व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ज्ञान की आराधना की। इस मौके पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही। अन्य स्कूलों में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...