फतेहपुर, जनवरी 23 -- खागा। नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज शुक्रवार को बसन्त पर्व के अवसर पर सरस्वती पूजन, विद्यारम्भ संस्कार, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जन्मोत्सव एवं मेधालंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनेक शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार भी हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य यजमान के रूप में सपत्नीक संजय गुप्ता , सपत्नीक राजकुमार साहू , विद्यालय के सह प्रबंधक अतुल अग्रवाल , यमुना प्रसाद, प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह एवं शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से की। इसके उपरांत हवन पूजन का विधिवत कार्यक्रम हुआ। विद्या आरंभ संस्कार के लिए 90 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया और कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। स्वर्गीय बाबू बसंत लाल भुरारिया की स्मृति में प्रत्येक वर्ष की ...