बिजनौर, जनवरी 23 -- सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर में वसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। वसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में यज्ञ का आयोजन किया गया। सपत्नीक प्रमोद बजाज एडवोकेट की यज्ञमानी में विद्यालय के प्रधानाचार्य पं. संजय शर्मा द्वारा विधि विधान पूर्वक हवन-यज्ञ संपन्न कराया गया। छात्र-छात्राओं के अलावा विपिन जैन, योगेंद्र पाल सिंह, सुनील कुमार, राहुल कुमार तथा हर्षित सहित उपस्थित आगंतुकों तथा अध्यापकों ने यज्ञ में आहुतियां दी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कर्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में अभिभावक तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...