कुशीनगर, जनवरी 24 -- सेवरही। कस्बे में संचालित विद्यालयों में वसंत पंचमी के अवसर पर देवी सरस्वती की वंदना व पूजन अर्चन के साथ विविध कार्यक्रम हुए। सेंट जेवियर्स स्कूल तमकुहीरोड शाखा में वसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा विधि विधान से की गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रणवीर जायसवाल, प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कस्बे के आरपी शाही मेमोरियल लिटिल फ्लॉवर स्कूल, लोकमान्य इंटर कॉलेज, एसजीएम इंटर कॉलेज बंतीनगर आदि विद्यालयों में भी विधि विधान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...