सीतापुर, जनवरी 23 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। तपोभूमि तीर्थ नैमिषारण्य में बसंत पंचमी पर शुक्रवार को हजारों भक्त उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले पावन आदि गंगा गोमती व पवित्र चक्र तीर्थ में डुबकी लगाकर स्नान किया। इसके बाद ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर यहां स्थित पौराणिक मंदिरों में दर्शन किए। बसंत पंचमी के अवसर पर तीर्थ नैमिषारण्य आए भक्तों ने मां ललिता देवी समेत विभिन्न मंदिरो में में पूजन किया। वहीं, दूसरी ओर गुरु कुल के छात्रों ने, ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए मां सरस्वती की पूजा की। नैमिषारण्य के विभिन्न मंदिरों में सरस्वती पूजा के आयोजन हुए। प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी पर नैमिष तीर्थ में सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम कई आश्रमों में किए जाते थे, परंतु इस बार शुक्र अस्त होने के चलते यह सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार नहीं हो पाए। सुरक्षा...