मधुबनी, जनवरी 23 -- मधुबनी/खजौली,निज प्रतिनिधि। वसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 31 जनवरी 2026 को नगर भवन मधुबनी में होगी। कार्यक्रम का आयोजन डीएम के निर्देश पर किया जा रहा है। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समूहों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को 10,000 रुपये द्वितीय स्थान को 7,500 रुपये तथा तृतीय स्थान को 5,000 रुपये की नकद राशि के साथ प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी महाविद्यालयों,...