बक्सर, जनवरी 23 -- बक्सर। नगर के बायपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में शुक्रवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का विधिवत पूजन एवं वंदन किया गया। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से विद्यालय का वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के समूह गान से हुई। इस दौरान विद्यालय परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की आराधना की। पूजा के उपरांत बच्चों द्वारा मंगला आरती प्रस्तुत की गई, जिससे आस-पास का वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया। विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मानव जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि ज्ञान की प्राप्ति है। उसके परिमार्जन से ही एक सभ्य व सुसंस्कृत समाज की स्थापना होती है। मौके पर ललित ओझा, सुनील कुमार, वरुण कुमार, आशुतोष कुमार, अमित कुमार, अ...