नई दिल्ली, जनवरी 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वसंत पंचमी के मौके पर देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी। एक्स पर पोस्ट करके उन्होंने बताया कि सरकार ने अटल पेंशन योजना को 2030-31 तक जारी रखने को मंजूरी दी है। उन्होंने लिखा, 'देशभर के असंगठित क्षेत्र के अपने श्रमिक भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज हमारी सरकार ने अटल पेंशन योजना को 2030-31 तक जारी रखने को मंजूरी दी है। इससे निम्न-आय वर्ग और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए वृद्धावस्था आय सुरक्षा सुनिश्चित होगी।'

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...