लोहरदगा, जनवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिलेभर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। सुबह से ही स्कूलों, कालेजों, निजी शिक्षण संस्थानों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर ओर जय मां सरस्वती के जयघोष और भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा। नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक और भव्य पूजा पंडालों का निर्माण कर मां सरस्वती की सुंदर प्रतिमाएं स्थापित की गईं थी। पंडालों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और सजावटी सामग्री से सजाया गया। पूजा के दौरान विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ मां की आराधना की गई और विद्या, बुद्धि व सद्बुद्धि की कामना की गई। सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में किताब और कलम ले पूज...