सहरसा, जनवरी 23 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत कनरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर थानाध्यक्ष गुंजन कुमार के नेतृत्व में संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल रहे। मार्च कनरिया थाना परिसर से प्रारंभ होकर दह बाजार, आगर, रामनगर, कवैया, फरैवा, कठडूमर, इजरहा एवं घोघसम होते हुए क्षेत्र के विभिन्न चौक - चौराहों एवं मोहल्लों का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस जवान कतारबद्ध रूप में मार्च करते नजर आए। इसका उद्देश्य आम लोगों में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास और सम्मान बनाए रखना तथा हुड़दंगियों व असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करना था, ताकि वसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल ...