गया, जनवरी 23 -- फतेहपुर प्रखंड के अति प्राचीन, पौराणिक और ऐतिहासिक संडेश्वरनाथ धाम में वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। अहले सुबह से ही श्रद्धालु संडेश्वरनाथ धाम पहंचने लगे और आठ बजते-बजते मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से पट गया। भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही। श्रद्धालु पवित्र कुंड और ढाढ़र नदी में पवित्र स्नान किया और भूतल से स्वयं प्रकट भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ पर फूल, बेलपत्र, भांग, धथुरा से पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इधर, वसंत पंचमी के अवसर संडेश्वरनाथ धाम में हर साल की तरह इस साल भी भव्य मेला लगा। इस प्राचीन मेला में क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, युवती, युवक व बच्चे नए परिधानो...