वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय में प्रदेश सरकार के सौजन्य से नया महिला छात्रावास मिलने की आस जगी है। मंगलवार को कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अल्का सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कॉलेज की समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट में प्राचार्य ने कई पुस्तकें और स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दौरान कॉलेज की समस्याओं पर चर्चा हुई। प्राचार्य ने कॉलेज की बदहाल सड़क, छात्रावास और नमो घाट की चहारदीवारी की तरफ सुरक्षा बढ़ाने की तरफ ध्यान आकृष्ट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण तथा छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा र...