लखनऊ, जनवरी 25 -- समरसता भोज का हुआ आयोजन लखनऊ, संवाददाता। हिंदी साहित्य भारती, अवध प्रांत की ओर से रविवार को वृन्दावन योजना में वसंतोत्सव और समरसता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा वसंत गीत, कत्थक नृत्य, लोक गीत व वन्देमातरम पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद बृजलाल ने पुलिस सेवा के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि आज सनातन की रक्षा के लिए आवश्यक है कि हम स्वयं सुरक्षित हों, अपने बच्चों को संस्कार दें, क्योंकि संस्कार समाज को ही देना होता है। पूर्व शिक्षा मंत्री व हिंदी साहित्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र शुक्ल ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में मात्र सनातन ही एकमात्र धर्म है, बाकी सब पंथ हैं। उन्होंने हिन्दुओं की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम को वरिष्ठ वै...