शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर के गर्रा फाटक के पास एक मैरिज लॉन में निकाह के बाद आयोजित वलीमा की दावत को लेकर हिंदू संगठन ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। हिंदू जागरण मंच के नगर प्रमुख राजेश अवस्थी ने एसपी राजेश द्विवेदी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और उनकी मानसिकता सुधारने हेतु तत्काल कदम उठाने की बात कही। अवस्थी ने कहा कि ऐसे लोग बिना किसी डर के अपने कृत्य दोहरा रहे हैं, इसलिए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर या बुलडोजर जैसी कार्रवाई की जाए। मांग की कि वलीमा में शामिल मैरिज लॉन स्वामी की भूमिका भी संदिग्ध है और उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से शहर का माहौल बिगड़ सकता है और प्रशासन को तुरंत सतर्क रहना चाहिए। हिंदू जागरण मं...